Anubhav Sinha Says I Hereby Resign From Bollywood, Hansal Mehta React on Post. Tempers have been flaring in the Hindi film industry lately on social media, and in a latest burst of obvious emotional rage, filmmaker Anubhav Sinha has tweeted to declare he is resigning from Bollywood.
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री में काफी कुछ बदल गया है. सिर्फ नेपोटिज्म पर बहस हो रही हो ऐसा नहीं है बल्कि अब हर सेलेब्स को जनता बारीकी से परख रही है. सभी की पैनी नजर है कि कौन किसका समर्थन कर रहा है कौन किस मुद्दे पर क्या विचार रख रहा है. लेकिन गुस्से का केंद्र और सबसे बड़ा विलेन एक ही है-बॉलीवुड. इसी कड़ी में अब डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने बड़ा फैसला ले लिया है.
#AnubhavSinha #HansalMehta #AnubhavHansalBollywoodQuite